बलिया : स्कूलों के निरीक्षण में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई, देखें बीएसए की कार्रवाई
On
बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने बुधवार को आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों का वेतन कटौती करने का आदेश बीएसए ने दिया है। साथ ही प्रधानाध्यापकों से खाते में प्रेषित धनराशि व कम्पोजिट ग्रांट के सापेक्ष कार्य कराकर 10 दिन में बीईओ के माध्यम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
बीएसए सुबह 10.20 बजे शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय निधरिया पहुंचे, वहां सअ प्रियंका यादव अनुपस्थित मिली। 10.40 बजे प्रावि गुरवां पर एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। निरीक्षण कर बीएसए निकल रहे थे, तभी सअ रामप्रकाश सिंह पहुंचे। उप्रावि गुरवा पर सअ श्रीमती शालिनी सिंह व कंचन प्रभा अनुपस्थित मिली, जबकि निरीक्षण के दौरान सअ श्रीमती पुष्पा पांडेय उपस्थित हुई। प्रावि अलावलपुर पूर्वांह 11 बजे बंद था। बाहर शिक्षामित्र कुमकुम सिंह खड़ी थी। प्रावि राजभर बस्ती कटरिया में प्रअ व शिक्षामित्र स्कूल व दो लोग मोहल्ला पाठशाला में उपस्थित मिली। कम्पोजिट विद्यालय पकड़ी में सभी शिक्षक मौजूद मिले। शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्रावि मिठवार नम्बर 2 पर प्रअ अजीत लाल यादव 8 से 13 जनवरी तक अनुपस्थित पाये गये। कम्पोजिट विद्यालय मिठवार बंधैता पर सअ करुनानिधि तिवारी व प्रअ इम्तियाज अंसारी 11 से 13 जनवरी तक अनपस्थित मिले। सअ करुनानिधि तिवारी व अनुदेशक सुनील कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मोहल्ला पाठशाला संचालन को प्रयासरत है। वहीं, कम्पोजिट विद्यालय रतसर पर सभी शिक्षक उपस्थित मिले।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
15 Dec 2024 06:13:14
UP News : यूपी के फिरोजाबाद के एक युवक ने हैदराबाद में अपनी पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे...
Comments