सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का सहायक मण्डल रेल प्रबन्धक ने देखा सच
On
बैरिया, बलिया। सहायक मण्डल रेल प्रबन्धक (वाणिज्य) अजय कुमार सुमन छपरा से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से शनिवार की सुबह 09 बजकर 48 मिनट पर पहुंचे और बिना किसी को बताए सुरेमनपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। वहीं, 11 बजे तत्काल टिकट ज्योही निकल रहा था, छापेमारी कर दिया। सुरेमनपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक दो यात्रियों का महज एक तत्काल टिकट निकला था, जिसे कब्जे में लेकर यात्री को अंदर बुलाया और एक फार्म भरवाया। दोनों फार्म की राइटिंग का मिलान हो गया, तब यात्री को टिकट लेकर जाने दिया। उस दौरान आरक्षण काउंटर में बुकिंग बाबू राजेश कुमार व सहायक वाणिज्य अधीक्षक कमलेश कुमार मीणा उपस्थित रहे। स्टेशन अधीक्षक एलपी वर्मा को भी छेपेमारी के बाद ही जानकारी मिली। स्टेशन अधीक्षक एलपी वर्मा ने जानकारी दिया कि सोमवार से टिकट आरक्षण कार्य दो शिफ्टों में किया जाएगा।सुबह आठ बजे से दो बजे तक, फिर दोपहर दो बजे से आठ बजे तक टिकट बुकिंग कार्य किया जाएगा, अब तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही टिकट आरक्षण कार्य हो रहा है। सहायक मण्डल रेल प्रवन्धक वाणिज्य अजय कुमार सुमन ने बताया कि सामान्य इंपेक्सन के लिए सुरेमनपुर आया था। इस दौरान यात्री सुविधाओं के लिए हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया। साथ ही तत्काल टिकट के समय यात्रियों से पूछताछ किया गया। सबकुछ ठीक -ठाक मिला।
शिव दयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments