बलिया में LIC के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक ने कही ये बात
On
बांसडीह, बलिया। भारतीय जीवन बीमा निगम बांसडीह कार्यालय पर पहुंचे वाराणसी मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक अमित मित्तल ने कहा कि समय और परिस्थितियां हमेशा एक जैसी नहीं होती है। हर व्यक्ति के जीवन में कभी अच्छा समय आता है तो कभी बुरे दौर से उसे गुजरना पड़ता है। ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति की पहचान उसके बुरे दौर में ही होती है। ऐसा कहने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही है कि जीवन के अच्छे दौर में तो सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी सही फैसला करने में सक्षम होता है, लेकिन जब स्थिति प्रतिकूल हो तो उस समय व्यक्ति की सही प्रतिभा का आकलन किया जाता है।
श्री मित्तल ने शाखा में उत्कृष्ट कार्य के लिए विकास अधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित करने के साथ ही इस वित्तीय वर्ष में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा दी। वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक को शाखा के तरफ से शाखा प्रबंधक राम प्रवेश व सहायक शाखा प्रबंधक राजेश यादव द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विकास अधिकारी अशोक सिंह, रितेश सिंह, विमल पांडेय, सुरेन्द्र प्रसाद, प्रेमशंकर, सन्तोष कुमार, प्रफुल्ल चौरसिया, अर्जुन सिंह, आशीष सिंह, ब्रजेश चौहान इत्यादि रहे।
प्रमोद कुमार
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments