बलिया : पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी ने लॉ एंड आर्डर पर दिए अहम टिप्स
On
बलिया। पुलिस विभाग की ओर से लखनऊ से आए नोडल अधिकारी अशोक कुमार पांडेय (डीआईजी) ने लॉ एंड आर्डर के सम्बन्ध में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले सभी एसडीएम, सीओ व थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र से सम्बंधित फीडबैक लिया। कहा कि हर गांव की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। क्षेत्र में लगातार गतिशील रहें।
नोडल अधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि एसओ व बिट के सिपाही अपने तैनाती वाले गांव में लोगों से लगातार संवाद कायम रखें। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही होती रहे। अचानक बॉर्डर चेकिंग व प्रमुख चौराहों पर समय समय चेकिंग अभियान चलाते रहें। बैठक में जिलाधिकारी एसपी शाही ने भी कानून व्यवस्था के सम्बंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। भीमपुरा एसओ ने बताया कि छुट्टा पशुओं के ज्यादा होने की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने वाहन भेज अभियान चलाकर उन्हें पकड़वाने का भरोसा दिलाया। बैठक में एसपी विपिन ताडा, एएसपी संजय कुमार, एसडीएम (सदर) राजेश यादव, एसडीएम (सिकन्दरपुर) अभय सिंह, सीओ सिटी अरुण सिंह समेत सभी एसडीएम, सीओ व एसओ मौजूद थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments