बलिया : विधानसभा, नगर निकाय तथा जिला पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगा जदयू

बलिया : विधानसभा, नगर निकाय तथा जिला पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगा जदयू


मनियर, बलिया। जनता दल यूनाइटेड बलिया की बैठक नगर पंचायत मनियर उत्तर टोला स्थित जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी उर्फ सुधा बाबा के आवास पर मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव, नगर पंचायत, नगर पालिका तथा जिला पंचायत के सभी सीटों पर जनता दल यूनाइटेड अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी उर्फ सुधा बाबा ने बताया कि जिला अध्यक्ष धनजी पटेल व मिथिलेश ठाकुर के नेतृत्व में 1001 जोड़ों का सामूहिक विवाह 7 मई 2021 को भरोसौता, हल्दी बलिया में आयोजित किया गया है। मोबाइल नंबर 7007310150, 8601835918, 6393624481, 78609 63972, 9975081355 पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए संपर्क किया जा सकता है। बैठक में जिलाध्यक्ष धनजी पटेल, जिला सचिव मिथिलेश ठाकुर, सिकंदरपुर विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू सिंह पटेल, बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी, बांसडीह विधानसभा युवा अध्यक्ष मनोज उपाध्याय, अजय पटेल, सीपी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।


वीरेन्द्र सिंह 

Post Comments

Comments