बलिया : भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह भी नहीं रोक सकें अपना आंसू

बलिया : भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह भी नहीं रोक सकें अपना आंसू


बैरिया, बलिया। थाना क्षेत्र के अठगांवा नईबस्ती नवकाटोला में रविवार को खेत काटने जाते समय टूटकर जमीन पर गिरे बिजली तार की चपेट में आने से मृत 21 सत्येन्द्र यादव के पिता देवनाथ यादव को बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रशान्त कुमार नायक व दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
सोमवार को चेक लेकर विधायक सुरेन्द्र सिंह देवनाथ यादव के दरवाजे पर पहुंचे तो उन्हें देख मृतक के पिता, मां, बहन व अन्य परिजन फूटफूटकर रोने लगे। वातावरण इतना गमगीन हो गया कि विधायक भी अपने आंसू नहीं रोक पाये। कहा कि इस सहायता के अलावा हर सम्भव सहयोग होगा। बिजली विभाग की निरंकुशता व लापरवाही के चलते दलजीत टोला के तीन युवकों की 24 फरवरी को हुए मौत की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले एक साल में दोकटी, दलजीत टोला, अठगांवा के चार युवकों की दर्दनाक मौत के बाद यह संख्या आधा दर्जन के पार पहुंच गयी है। प्रेमपूर्वक किया गया आग्रह बिजली विभाग वालों को समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को चेताया कि अपने कार्यपद्धति में सुधार लाये तो सबके लिए अच्छा होगा।इस अवसर पर परशुराम सिंह, नन्दजी सिंह मौजूद थे।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments