बलिया : अलग-अलग Road Accident में युवक की मौत, पांच घायल

बलिया : अलग-अलग Road Accident में युवक की मौत, पांच घायल


बलिया। सड़क हादसे में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। घटना फेफना थाना क्षेत्र के फेफना-गड़वार मार्ग पर स्थित बंधैता मोड़ के पास की है। वहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पड़वार निवासी प्रकाश यादव (21) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। रविवार की सुबह प्रकाश अपने भाई को ले जाने के लिए फेफना आ रहा था, तभी यह हादसा हो गया। 


उधर, सिकंदरपुर विद्युत उपकेंद्र के पास शनिवार की शाम खड़े ट्रक में बाइक टकरा जाने से सिकंदरपुर थाना के दुगौली गांव निवासी अजय राजभर (22) पुत्र स्व. पारस राजभर घायल हो गया। इधर, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर-मनियर मार्ग पर स्थित हालपुर गांव के पास घने कोहरे के कारण बस-ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें बस चालक सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर निवासी अरुण कुमार सिंह (51) समेत चार लोग घायल हो गये। घायलों में होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष मनियर थाना क्षेत्र के बहदुुरा गांव निवासी छोटू यादव (47), चांदपुर निवासी पूजा (18), रजौली निवासी  राजनारायन (50) घायल हो गये। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजवाया गया।

Post Comments

Comments