बलिया : चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
नगरा, बलिया। न्यायालय के आदेश पर नगरा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है। मामला थाना क्षेत्र चांडी सराय सम्भल गांव का है।
नगरा थाना क्षेत्र के चांडी सराय सम्भल निवासी सर्वेश सिंह का आरोप है कि उसके पिता बच्चा सिंह से गांव के ही अवनीश सिंह उर्फ नागा से पहले मारपीट हुआ था, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। अवनीश हमेशा मेरे परिवार के खिलाफ कुचक्र करता है। उसने मेरे घर पर खेती बारी का काम करने वाले सुभाष राम व मोतीरानी को प्रधान का सीट आरक्षित होने का लालच देकर अपने में मिला लिया। गांव के ही अवधेश चौहान अवनीश का मित्र है।25 दिसम्बर 2019 को शाम के वक़्त अवधेश मेरे पिता को फोन करके बुला लिया और बाइक से कहीं लेकर चला गया। रात को 8 बजे तक मेरे पिता घर नहीं आए तो गांव के भरत सिंह अवधेश के घर जाकर पिता के सम्बन्ध में पूछताछ किए तो उसने बताया कि मैं पिता को सुभाष राम के दरवाजे पर उतार दिया। न्यायालय को दिए प्रार्थना पत्र में वादी ने कहा कि रात को 12 बजे तक जब पिता घर नहीं आए तो हमलोग 112 नंबर पुलिस को फोन करके पूरी बात बताई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं। दूसरे दिन हमलोग अपने पिता को ढूंढ रहे थे तो गांव के पूरब तरफ स्थित कुएं में उनकी लाश मिली। उनके गर्दन व पेट पर कटे का घाव था तथा सिर पर भी चोट का निशान था। आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या इन लोगों ने ही की है। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं। इसके बाद उसने एसपी बलिया को प्रार्थना पत्र दिया, जिसपर मोती रानी के मोबाइल का सीडीआर निकलवा कर देखा, जिसमें मेरे पिता से तीन चार बार बात हुई है। उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब उसने न्यायालय से रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई। न्यायालय ने नगरा पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में अवधेश चौहान, अवनीश सिंह उर्फ नागा, सुभाष राम व मोती रानी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर ली है।
देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'
Comments