बलिया : रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति ने रेलवे कर्मियों को किया सम्मानित
बलिया। बलिया रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को रेलवे स्टेशन प्रांगड़ में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे कर्मियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान कोविड-19 के संक्रमण काल में रेलवे के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र कुमार गुप्त (जेडआरयूसी सदस्य, रेलवे), स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह व डीसीआई पीएन मिश्रा ने अटल जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलीत कर किया।
वाणिज्य विभाग, यातायात, दूरसंचार, स्वास्थ्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस, रजिस्ट्री विभाग आदि विभागों के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। बलिया के सम्मानित डाक्टर बीएन गुप्ता, डा जेपी शुक्ला, डा मनोज कुमार, डा दयानन्द, डा अशोक कुमार, मंजू गुप्ता, संध्या पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय आदि लोगों को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता विजय गुप्ता एवं संचालन निर्भय नारायण सिंह ने किया। समिति के सदस्यगण शिवकुमार कौशिकेय, डा अजय मिश्र, अरविन्द गुप्ता, इरशाद अहमद, विनय कुमार, बिलकु जी रोशन, संतोष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments