बलिया : ब्लाकस्तरीय स्थानांतरण को लेकर राज्यमंत्री से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
On
बलिया। बेसिक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी को ज्ञापन सौंपकर ब्लाकस्तरीय स्थानांतरण की मांग की। शिक्षकों ने मंत्री को बताया कि वर्षों से जिलों के अंदर ब्लाक स्तरीय स्थानांतरण नहीं हुआ है। इससे वह काफी परेशान हैं। शिक्षकों को घर से करीब 60-70 किमी दूर स्थित विद्यालयों पर ड्यूटी करने प्रतिदिन जाना पड़ता है। इससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रदेश में कई शिक्षक-शिक्षिकाएं अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। घर से दूरदराज तैनात शिक्षक काफी अवसादग्रस्त व तनाव में रहते हैं। यदि शिक्षक अपने निवास स्थान के करीब पहुंच जाते हैं तो निश्चित ही पूरी उर्जा से शिक्षण कार्य में लगेंगे, जिससे शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा। राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं की इस समस्या से सरकार व विभागीय अधिकारियों को अवगत करायेंगे।प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त लीगल टीम बलिया के दुष्यंत सिंह, सतीश राय, जयशंकर तिवारी, योगेन्द्र सिंह, आशुतोष तिवारी, सजीव सिंह, प्रवीण पाण्डेय, पंकज कुमार सिंह पूर्व बीटीसी प्रदेश अध्यक्ष, अमित तिवारी, पिन्टू ओझा, अनीश यादव, सौरभ गुप्ता, विनीत, सुरज राय, यशवंत कुमार, राजशेखर सिंह, मिथिलेश यादव, तौसीफ आलम, रमेश तिवारी, पार्थश्व सिंह, श्रीप्रकाश सिंह यादव, आकाश मिश्रा, अमित सिंह, सुनिल, राहुल सिंह, अविनाश, दिनेश ठाकुर, आलोक राय, दिवेन्दु, राकेश पाण्डेय, राजीव गुप्ता, आदित्य अभिनव सिंह शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
15 Dec 2024 06:13:14
UP News : यूपी के फिरोजाबाद के एक युवक ने हैदराबाद में अपनी पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे...
Comments