कांग्रेस ने आगामी विधानसभा सत्र में बहस के लिए उठाया बलिया का यह मुद्दा, हरकत में प्रशासन

कांग्रेस ने आगामी विधानसभा सत्र में बहस के लिए उठाया बलिया का यह मुद्दा, हरकत में प्रशासन


बैरिया, बलिया। कटान पीड़ितों को बसाने व आवंटित आवासीय भूमि का पट्टा दिलवाने से संबंधित प्रश्न आगामी विधानसभा सत्र में बहस के लिए लगने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। आनन-फानन में कागजी खानापूर्ति कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है।
इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह की पहल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अजय कुमार लल्लू ने क्षेत्र के इब्राहिमाबाद नौबरार, इब्राहिमाबाद ऊपरवार, नारायणगढ़, केहरपुर, गोपालपुर, बहुआरा के कटान पीड़ितों को आवासीय पट्टा आवंटित करने व आवंटित पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने के संदर्भ में आगामी विधानसभा सत्र के लिए अपना प्रश्न विधानसभा में पंजीकृत कराया है। विधान सभा सचिवालय प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब किया गया है, ताकि मुख्यमंत्री जी विधानसभा में इस संदर्भ में कृत कार्रवाई से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को संतुष्ट कर सके। इसी क्रम में सदर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने बताया कि गंगापुर के 65 कटान पीड़ितों को बसाना है। इसके लिए कार्रवाई पूरी कर ली गई है। इसकी रिपोर्ट एक-दो दिन में शासन को भेज दी जाएगी। वहीं बैरिया के एसडीएम प्रशांत कुमार नायक ने बताया कि कुछ जगहों पर कब्जा दिला दिया गया है। कुछ जगहों पर कब्जा दिलाया जा रहा है। कुछ एक जगह पर कार्रवाई हो रही है। शीघ्र इस मामले को निपटा कर विधान सभा सचिवालय जिलाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट दे दी जाएगी। इस प्रकरण के सूत्रधार इन्टक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह  का कहना है कि अगर प्रशासन ने फर्जी रिपोर्ट भेजा तो इस संदर्भ में विधानसभा के सामने हैं आत्मदाह कर लूंगा।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video