बलिया : शांति समिति की बैठक में SDM और SHO ने दिया यह संदेश
On
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना परिसर में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत नायक की अध्यक्षता व एसएचओ बैरिया राजीव मिश्र के संचालन में होली व शब-ए-बरात पर्व के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई। उप जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड 19 के गाइड लाइन के तहत ही पर्व मनाये जायेंगे। जहां पर होलिका दहन होता है, उसी स्थान पर होलिका जलाया जाय। कोई नई शुरुआत न की जाए। होली के साथी शब-ए-बारात पर्व है ऐसे में दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारा को कायम रख, त्यौहार मनाएं। अक्सर होली में लोग शराब पीते हैं, अपेक्षा की जाती है कि इससे बचे। क्योंकि इसी त्योहार के इर्द-गिर्द जहरीली शराब का मामला भी आता है। रंग में भंग पड़ जाता है। इससे बचें। सुबह 12 बजे तक रंग खेले और 2 बजे के बाद से अबीर गुलाल का प्रयोग हो। अगर कोई नाराज होता है तो उस पर रंग या अबीर ना लगाएं। अधिकारी द्वय ने होली अथवा शब-ए-बारात के दृष्टिगत आगंतुकों से किसी भी तरह की समस्या के बारे में भी पूछा। एसएचओ राजीव मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम बराबर चक्रमण करती रहेगी। अगर कहीं भी किसी तरह की कोई शांति भंग की स्थिति दिखती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके लिए कुछ नंबर भी लोगों को दिए गए। बैठक में पूर्व प्रधान विनोद यादव, प्रेम शंकर सिंह, बच्चा यादव देव, आनंद तिवारी, धूपन यादव, गुड्डू तिवारी, धनन तिवारी आदि उपस्थित रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments