पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा के सह संगठन मंत्री ने बलिया में कही ये बात

पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा के सह संगठन मंत्री ने बलिया में कही ये बात


बलिया। रविवार को जीराबस्ती स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सह संगठन मंत्री भवानी सिंह ने कहा कि संगठन ने पंचायत चुनाव के मानक तय किए हैं। भाजपा सिर्फ जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेगी। क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना है। इतना ध्यान रहे कि ग्राम पंचायतों में गलत लोग न चुनकर चले जाएं। जब अच्छे लोग चुनकर जाएंगे, तब तेजी से विकास होगा। 


कहा कि कोई भी चुनाव जितने के लिए तीन विन्दुओं पर काम करने की आवश्यकता है। पहला काम अपना शत् प्रतिशत मतदाता बन जाय। विरोधियों द्वारा बनवाया गया फर्जी वोट कट जाय तथा अपना शत् प्रतिशत मत मतपेटिका में पड़़ जाय। अगर प्रत्येक बूथ को मजबूत बना लिया जाय तो निश्चित ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। कहा कि विपक्ष भ्रम फैलाने की कोशिश जरूर करेगा, लेकिन हमें साक्ष्यों के साथ सही जवाब देना है। जब लाभार्थी जनता के बीच खड़ा होकर विकास की बात कहेगा तो सब विश्वास करेंगे और विपक्ष को भी करारा जवाब मिलेगा। हम काम के बल पर चुनाव जीतेंगे। इससे पहले उन्होंने पं दीनदयाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीपप्रज्वलन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस मौके पर विजयबहादुर सिंह, रामजी सिंह, प्रदीप सिंह, आलोक शुक्ल, विनोद शंकर दुवे, केतकी सिंह, दिनेश गुप्ता, कनक पाण्डेय, मुक्तेश्वर सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, अशोक यादव, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह, प्रमोद सिंह, शितांशू गुप्ता, राजेश सिंह, शम्भु शरण बेहाल, अजय सिंह, मोतीचंद गुप्ता, दिनेश तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान