बलिया की इस सड़क पर फंसी साहब की गाड़ी, सामने ही पत्नी व बच्चों समेत गिरा बाइकर्स ; फिर...

बलिया की इस सड़क पर फंसी साहब की गाड़ी, सामने ही पत्नी व बच्चों समेत गिरा बाइकर्स ; फिर...


बैरिया, बलिया। विकास की कड़ी में सड़क की अहम भूमिका होती है। सड़क अच्छी हो तो हर कार्य सुगमता से संपन्न हो जाता है, लेकिन यहां की सड़कों का बुरा हाल है। इस जीता-जागता उदाहरण सोमवार को बकुल्हा रेलवे स्टेशन से सुरेमनपुर मार्ग पर दिखा। हुआ यूं कि सोमवार को बाढ़ पीड़ितों के लिए हो रहे खाद्यान्न वितरण की जांच करने जा बैरिया के नायब तहसीलदार रजत सिंह की गाड़ी डीएलबी पब्लिक स्कूल टोला फत्ते राय जाते समय सड़क पर ही फंस गई। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह गाड़ी को निकाला गया। उसी समय एक बाइक सवार महिला व बच्चे समेत सड़क पर पानी में गिर गया। सड़क की हालत इतनी दयनीय है कि रोजाना ही लोग उसमें गिर रहे हैं।


नायब तहसीलदार ने बताया कि मेरे गाड़ी के साइलेंसर में पानी घुस गया था। गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पा रही थी। ट्रैक्टर मंगा कर उसे खींचकर बाहर निकाला गया, तब जाकर गाड़ी स्टार्ट हुई। उन्होंने बताया कि वह मार्ग अत्यंत ही क्षतिग्रस्त व खतरनाक हो गया है। उस पर जलजमाव हो गया है। इसके चलते राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उस रास्ते पर लोग जान जोखिम में डालकर गमना-गमन कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने उस मार्ग से पानी हटते ही अति शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।

Post Comments

Comments