बलिया : ज्योति सिंह ने उठाया खौफनाक कदम
On
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के आराजी माफी सागरपाली गांव निवासी ज्योति सिंह (36) पत्नी हर्षवर्धन सिंह ने पंखे के हुक में दुपट्टे का फांसी बनाकर आत्महत्या कर लिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची फेफना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
ज्योति सिंह की शादी करीब तीन साल पहले फेफना थाना क्षेत्र के आराजी माफी सागरपाली निवासी हर्षवर्धन सिंह के साथ हुई थी। इनका एक वर्ष का बेटा है। वही पति इंजीनियर है। लॉकडाउन के चलते पति-पत्नी एक मई को आराजी माफी गांव आए थे। सोमवार की रात्रि मृतका ने अपने पति से मायके जाने की बात कही। इस पर पति ने लॉक डाउन का हवाला देते हुए बाद में जाने की बात कही। इसके बाद लाइन नहीं रहने के कारण पति दरवाजे पर सो गया। उधर ज्योति भोर में पंखे के हुक में दुपट्टे का फंदा बनाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी उस समय हुई, जब एक वर्षीय बेटा की रोने की आवाज सुनाई दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो ज्योति पंखे के हुक से लटकी हुई मिली। नीचे उतारकर परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस बाबत फेफना थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments