गोरक्ष प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताई बजट की खास बातें, देखें बलिया के लिए क्या है अहम

गोरक्ष प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताई बजट की खास बातें, देखें बलिया के लिए क्या है अहम


बलिया। गोरक्ष प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान व वरिष्ठ नागरिकों के सर्वांगीण विकास के लिए लोक कल्याणकारी बजट हर भारतीय के लिए  समर्पित किया है। सरकार ने 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को कर से मुक्त कर दी है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 92 हजार की तुलना मेंं दो लाख बत्तीस हजार करोड़ रुपये का प्राविधान किया है। इसके तहत पच्चहत्तर हजार हेल्थ सेन्टर खोले जाएंगे। साथ ही पैतीस हजार करोड़ कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार खर्च करेगी। किसानों की चर्चा करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने वर्ष 2013-14 में गेहूं खरीद पर तैतीस हजार करोड़ खर्च किए, जबकि भाजपा की सरकार 2019 में 63 हजार करोड़ की खरीदारी की गई। मत्स्य उद्योग संरक्षण के साथ प्रवासी कामगारों व श्रमिकों के पुनर्वास की व्यवस्था बजट मे की गई है। साथ ही बजट में नए सैनिक स्कूल की स्थापना तथा पन्द्रह हजार स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में कायाकल्प के साथ आदिवासी क्षेत्रो में सात सौ पचास एकलव्य स्कूल खोलने के लिए अड़तीस हजार रुपए की व्यवस्था की गई है।बलिया के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि बलिया से आरा को जोड़ने के लिए रेल मंत्रालय ने सर्वे के लिए पैसठ करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, विधायक संजय यादव, धनन्जय कन्नौजिया, विनोद राय, देवेन्द्र यादव, साकेत सिंह सोनू, आलोक शुक्ला, अरुण सिंह, विजय बहादुर सिंह, देवब्रत दूबे, जय प्रकाश, पंकज सिंह व राजेश सिंह आदि रहे।

Post Comments

Comments