बलिया गोली कांड : एक्शन मोड में पुलिस, 11 नामजद
बैरिया, बलिया। गंगा उस पार गुरुवार को रामपुर मौजे में खेत जोतने के विवाद में हुई हवाई फायरिंग के मामले में बैरिया पुलिस ने शुक्रवार को 11 लोगों के विरुद्ध बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।एसएचओ संजय त्रिपाठी के अनुसार ओमप्रकाश मिश्र के तहरीर पर सूरज मिश्र, सत्यम मिश्र, नीरज मिश्र व सत्येंद्र पांडे (निवासी भुवाल छपरा) व कुंज बिहारी मिश्र (निवासी शुभनथही) पर धारा 147, 148, 149, 323, 504 व 506 IPC तथा बरमेश्वर मिश्र की तहरीर पर ओम प्रकाश मिश्र उर्फ सरल मिश्र, पूर्णानंद मिश्र, शिवजी मिश्र (निवासी शुभनथही) बबन ठाकुर, बैकुंठ ठाकुर, चिंटू ठाकुर (निवासी नौरंगा) के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 323, 504 व 506 IPC तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ ने स्पष्ट किया है कि जिस जमीन को लेकर गुरुवार को बवाल व हवाई फायरिंग हुआ था, उस जमीन पर दोनों पक्षों को जाने से मना कर दिया गया है। पुलिस की उपस्थिति में राजस्व कर्मी उक्त खेत का चिन्हांकन करेंगे। चिन्हांकन में जिसका खेत होगा, वही खेत को जोतेगा और बोएगा। वहीं, दूसरी तरफ हवाई फायरिंग व बवाल के बाद आसपास के किसानों में दहशत व्याप्त है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments