बलिया : स्कूल से चोरी का खुला राज, चार गिरफ्तार ; माल बरामद
On
बलिया। नगरा पुलिस ने संगठित तरीके से चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए चोरी का माल मय उपकरण के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो बाइक व एक मार्शल भी बरामद की गई है।
27 जून 2021 को वादी मुकदमा बृजेन्द्र मोहन सिंह पुत्र सुरेश बहादुर सिंह (ग्राम देवरिया, नगरा, बलिया) ने तहरीर दिया कि 16 की रात्रि पंडित श्रीनिवास इण्टर कालेज पाण्डेय से अज्ञात चोरो द्वारा आफिस का दरवाजा तोड़कर सोनी कम्पनी की एलईडी, ईन्वर्टर माइक्रोटेक, ट्यूबलर बैटरी, माइक बेल, आहूजा कम्पनी का माइक मय लीड, हार्न यूनिट, आहूजा एम्प्लीफायर मशीन चुरा लिया है। धारा 457/380 आईपीसी पंजीकृत कर पुलिस विवेचना में जुटी थी। थानाध्यक्ष नगरा दिनेश पाठक ने मुखबीर खास की सूचना पर विवेचक उनि कमलेश यादव को सिसवार चट्टी पर भेजा, जहां दो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों में बलवन्त कुमार पुत्र हरेन्द्र राम (निवासी चन्द्रवार दुगौली, नगरा, बलिया) व बलवन्त शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा (निवासी सुलुई, रसड़ा, बलिया), भूपेन्द्र य़ादव पुत्र मोहन यादव (निवासी कोदई, नगरा, बलिया व राजेश गौड़ पुत्र भजन गौड़ (निवासी खैराबारी, भावरकोल, गाजीपुर) शामिल है। इनके पास बरामद सामान की पहचान के लिए वादी विजेन्द्र मोहन सिह को सूचना देकर सिसवार चट्टी खरूआंव मोड़ पर बुलाया गया। बरामद माल में विद्यालय का ही था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के अलावा उनि शंकर यादव व कमलेश यादव, हेड कां. अभिषेक सिंह, कां. भानू पाण्डेय, प्रिन्स प्रजापति, रोम कुमार केशरवानी व मनोज कुमार शामिल रहे।
बरामदगी
1. 01 कट्टा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
2. 03 रामपुरी नाजायज चाकू
3. 01 टीवी,
4. 02 इनवर्टर,
5. 02 बैटरी,
6. 01 आटोमैटिक वेल माइक,
7. 02 हार्न यूनिट
8. 01 माइक आहुजा,
9. 01 आहुजा एम्लीफायर मशीन
10. 03 मोटर किर्लोस्कर 02–02 हार्स पावर
11. 01 पिलास, एक रिन्च, एक रम्मा लोहे, एक सोलर प्लेट
12. 02 बाइक पल्सर नं. UP 32 DX 4754 बजाज व UP 54 Q 6427 बजाज
13. 01 चारपहिया मार्शल नं. UP 50 F 8558
14. 600 रूपये
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments