बलिया : शादी का एक बसंत भी नहीं देख सकीं रितु, इस बात से थी परेशान
On
रेवती, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव में गुरुवार की शाम कमरे में लगे बांस की बल्ली में दुपट्टे से फांसी लगाकर एक विवाहिता मौत को गले लगा ली। मानगढ़ निवासी रितु यादव (20) पुत्री शिव नरायण यादव ने अपने कमरे में फंदे पर झूल अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार रितु की शादी 10 दिसम्बर 2020 को सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी हरेन्द्र पुत्र हरेराम यादव से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद रितु विदा होकर ससुराल गयी तो मोटरसाइकिल, सिकड़ी व अन्य दहेज के सामान के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था। इससे रितु परेशान थी। मई महीने में रितु मायके आ गयी, तब से मायके में ही थी। कुछ दिन पूर्व रितु की चाचा पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव के मोबाइल पर फोन करके रितु के पति हरेन्द्र यादव ने रितु से बात कराने को कहा। बात होने लगी तो हरेन्द्र ने कहा तुम हमारे यहां मत आना, जिससे परेशान रितु ने फंदे को चूम लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष अजय यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतका के चाचा पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव ने पांच के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर रेवती थाने में दी है।
पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
15 Dec 2024 06:13:14
UP News : यूपी के फिरोजाबाद के एक युवक ने हैदराबाद में अपनी पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे...
Comments