प्रयागराज: बेसिक शिक्षकों की अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट
प्रयागराज: शैक्षिक सत्र 2023-24 में अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के लिए शासनादेश के अनुपालन में उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका की सूची पोर्टल interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर प्रदर्शित कर दी गई है। शिक्षक एवं शिक्षिका के ऑनलाइन आवेदन में भरे गये वरीयता अंक, स्थानान्तरण के लिए जनपद की वरीयता एवं कुल अंक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गये सत्यापन के आधार पर अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण किया जा रहा है।
https://www.purvanchal24.com/media-webp/2023-06/ट्रांसफर-सूची.pdf
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की सूची में सम्मिलित शिक्षक एवं शिक्षिका को सत्यापनोपरान्त/ परीक्षणोपरान्त अर्ह पाये जाने पर कार्यमुक्त करने की कार्यवाही की जायेगी। सत्यापनोपरान्त / परीक्षणोपरान्त किसी शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा मांगे गये वरीयता अंक के सम्बन्ध में साक्ष्य/अभिलेख फर्जी एवं कूटरचित तथा कोई गलत तथ्य प्रस्तुत किया जाना प्रमाणित होता है, तो अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण स्वतः निरस्त समझा जायेगा। वहीं, ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Comments