चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक, मरते हुए भी बचा ली 40 यात्रियों की जान
UP News : रोडवेज बस लेकर आ रहे चालक को बीच रास्ते में दिल का दौरा पड़ गया। सूझबूझ का परिचय देते हुए उसने बस को तो सड़क के किनारे खड़ा कर दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। रोडवेज कर्मचारियों संग अधिकारी मेडिकल कालेज पहुंचे और घरवालों को सूचना दी। परिचालक का कहना है कि कन्नौज डिपो से चलते समय चालक पूरी तरह ठीक था। रास्ते में अचानक ऐसा हो गया।
बताया गया है कि कन्नौज ज़िलेे के सिकंदरपुर छिबरामऊ निवासी मान सिंह (42) पुत्र सोबरन सिंह कन्नौज डिपो में बस ड्राइवर था। गुरुवार को वह कन्नौज से सवारियां ले कर हरदोई के लिए रवाना हुआ। रास्ते में सेमरा चौराहा पहुंचते ही उसे घबराहट महसूस हुई। बताया जा रहा है कि मान सिंह ने बस को किनारे रोक कर नीचे उतर गया, कुछ सवारियां भी बस से नीचे उतर गई।
बस कंडक्टर सुरेन्द्र ने बताया कि मान सिंह की हालत बिगड़ती देख बस में बैठा उसी के डिपो का ड्राइवर उसी बस से ले कर वहां से चल दिया। मान सिंह को रोड़वेज बस अड्डे पर बस से उतार कर उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया जा रहा था, लेकिन उसकी मौत हो गई। बस में तकरीबन 40 सवारियां बैठीं हुई थी। लोगों का कहना है कि बस चलाते हुए अचानक हालत बिगड़ने पर भी ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ से सवारियों को बचा लिया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
Comments