Sunbeam Ballia में लगी विज्ञान और गणित प्रदर्शनी : मॉडल में दिखी बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा
Ballia News : आज के वैज्ञानिक युग में पुस्तकीय ज्ञान को प्रायोगिक स्तर पर सीखने के लिए बलिया के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों को सदैव प्रेरित करता है। इसके लिए वह विभिन्न नवीन आयामों से ज्ञान प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहता है। यही नहीं, शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को स्वीकार भी करता है।
क्रियात्मक शिक्षा के इसी क्रम में 2 सितंबर को विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमे कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी सूझ बूझ एवं क्रियात्मकता का परिचय दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि करते हुए इंजीनियर दिग्विजय नारायण सिंह (प्रधानाचार्य टाउन पॉलीटेक्निक कॉलेज) ने प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रारूपों का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित भी किया। कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है। इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में उनका सजग और क्रियाशील रहना अत्यंत आवश्यक है।निरीक्षण के दौरान सभी बाल वैज्ञानिकों से उनके मॉडल के संदर्भ में अनेकों प्रश्न भी पूछे, जिसका विद्यार्थियों ने पूरी उत्सुकता एवं जोश के साथ जवाब दिया।
विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरूण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की तथा उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि सच्ची लगन और अथक परिश्रम ही सफलता ही कुंजी है। आप सभी को सदैव लगन के साथ प्रयासरत रहना चाहिए।
विद्यालय निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ही विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने का कार्य करते हैं। विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने में सहायता करते हैं। विद्यालय सदैव ही विद्यार्थियों के हुनर को तराशने का प्रयास करता है। इसीलिए विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम को सदैव बढ़ावा दिया जाता है।
प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने सभी प्रारूपों की प्रसंशा की तथा विद्यार्थियों को उनके उत्तम प्रयास के लिए बधाई भी ज्ञापित की। डॉ सिंह ने इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन करने वाले विद्यालय के विज्ञान विषय के सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति सराहनीय रही।
Comments