Road Accident in Ballia : नीलगाय ने ली युवक की जान, मचा कोहराम
बैरिया, बलिया : राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर मिश्र के मठिया गांव के सामने रविवार की देर रात बाइक के सामने अचानक नीलगाय आकर टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार कृष्णा केशरी (22) निवासी सोनबरसा की मौत हो गई, जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गये।
यह भी पढ़ें : बलिया में युवक की 'मौत' का खौफनाक Video वायरल, एसपी ने CO को सौंपी जांच
कृष्णा केशरी रात लगभग 11 बजे बैरिया की तरफ से अपने गांव सोनबरसा जा रहे थे। मिश्र के मठिया गांव के सामने अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गयी और खून से लथपथ होकर वे सड़क गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने कृष्णा केशरी को सोनबरसा अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव अज्ञात था, लिहाजा पुलिस ने पहचान के लिए उसे मर्चरी हाउस में भेजवा दिया। घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की सुबह हुई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments