रामलला प्राण प्रतिष्ठा : बलिया में जला अनोखा दीपक, तेल डालने की मची होड़
Ballia News : सिकन्दरपुर कस्बे के बड्ढा मुहल्ला के युवाओं ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के क्षण को ऐतिहासिक बनाने का एक अद्भुत प्रयास किया। इसके तहत मुहल्ले के युवाओं ने 1.7 मी. व्यास तथा लगभग 8 इंच गहरा दीपक बना डाला। एक शिक्षक के नेतृत्व में पहल प्रारम्भ हुआ, फिर मुहल्ले के वरिष्ठ जनों का सहयोग प्राप्त होने लगा। एक आह्वान पर मुहल्ले के लोगों में दीपक में तेल डालने की होड़ सी लग गई। इस अवसर पर रामभक्तों का जोश व आस्था देखने योग्य थी। पूरा कस्बा जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया।
युवाओं के अनुसार दिया को ऐसे बनाया गया है कि 24 घण्टे निर्बाध रुप से प्रज्वलित होता रहेगा। इस अवसर पर कीर्तन, मानस पाठ, हवन, रंगोली और बाल भोज का भी आयोजन किया गया। इस प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को सफल बनाने में नितेश वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, निकी वर्मा, सत्येन्द्र वर्मा, श्रवण कुमार रावत, रोशन रावत, अंकित रावत, अनुज वर्मा, मिथिलेश वर्मा, जगदीश वर्मा, ज्ञानचन्द्र वर्मा, शम्भूनाथ वर्मा, अमन वर्मा, अखिलेश वर्मा, रितेश वर्मा, शैलेश वर्मा, यशवन्त वर्मा, सुमित रावत, संजना वर्मा, दिव्या वर्मा, दीपिका वर्मा, सुनैना रावत, कल्पना रावत, वन्दना रावत, हाशिम खान, मनोज वर्मा, आचार्य रवीश श्रीवास्तव और शिक्षक शंकर कुमार रावत ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस क्षण को अपने जीवन का ऐतिहासिक क्षण बताया।
Comments