बलिया : कुंड के बाहर पड़ा था संदीप का कपड़ा और चप्पल, फिर...

बलिया : कुंड के बाहर पड़ा था संदीप का कपड़ा और चप्पल, फिर...


रेवती, बलिया। रेवती थाना अंतर्गत दलछपरा गांव में मवेशी चराने गया एक युवक दलछपरा कुण्ड में स्नान करते समय डूब गया। युवक की तलाश चल रही है। मौके पर पुलिस व गांव के लोग बड़ी संख्या में जुटे है। 
दलछपरा गांव निवासी संदीप यादव (18) पुत्र विनोद यादव अपने मवेशियों को चराने के लिए गया था। इस दौरान गांव स्थित कुण्ड में स्नान करते समय डूब गया। विलंब होने पर परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान कुण्ड के किनारे उसका कपड़ा व चप्पल देख डूबने की आशंका हुई। गांव वालों ने इसकी सूचना 112 नं पर पुलिस को दी।

पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'

Post Comments

Comments