नगर निकाय चुनाव-2023 : बलिया डीएम ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की ली अंतिम बैठक

नगर निकाय चुनाव-2023 : बलिया डीएम ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की ली अंतिम बैठक

बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में आप लोगों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह चुनाव छोटी यूनिट का चुनाव है। चुनाव पार्टियों के सिंबल पर हो रहा है, ऐसे में आपकी सक्रियता बढ़ जाती है। सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के लिए को गाड़ियों की व्यवस्था है। अपने बूथों पर कड़ी निगरानी रखें। अगर कोई समस्या है तो अपने सुपर जोनल मजिस्ट्रेट से मिलकर उसे दूर कराएं। प्रातः अपने-अपने प्रस्थान स्थानों पर पहुंच जाएं। पीठासीन अधिकारी अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क में रहें। जोनल मजिस्ट्रेट अपने निर्वाचन अधिकारियों को रिपोर्ट देते रहे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने बूथ पर सामग्री को सुनिश्चित करान ले। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने तहसील मुख्यालय पर रिपोर्ट देंगे कि सभी जगह सभी पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। मतदाता सूची के बारे में बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है जिसका भी नाम मतदाता सूची में है वह मतदान करेगा। मतदाता सूची के अनुसार ही वोटिंग करानी है। सभी सामग्री जमा होने के उपरांत ही आप लोग अपना स्थान छोड़ेंगे।

पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने भी कहा कि नगर निकाय चुनाव-2023 में 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट पर 16 जोनल मजिस्ट्रेट लगे हैं। जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस बल भी रहेगा। शुरू के 2 घंटे और अंतिम 2 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। सभी महत्वपूर्ण कागज अपने पास अवश्य रखें। पुलिस बल आपके साथ घूमती रहेगी। सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों का नंबर अवश्य रखें। भ्रमण के दौरान यदि आपको अनावश्यक भीड़ दिखे तो उन्हें घर जाने के लिए कहें। जोनल मजिस्ट्रेट के ऊपर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट है। अपने-अपने सुपर जोनल मजिस्ट्रेट का नंबर अवश्य रखें। कोई प्रत्याशी आपको डराने धमकाने का प्रयास करें तो उसकी सूचना दें। सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि यदि कोई प्रत्याशी आपको डराने धमकाने का प्रयास करेगा तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस