बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया, सोहन सिंह हत्याकांड का खुलासा ; नाम बदलकर आंध्र प्रदेश में रहता था शातिर बदमाश
On
Ballia News : पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के नेतृत्व में नगरा पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने 25 हजारी इनामिया को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्रा एवं स्वाट प्रभारी अजय यादव की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर फायर ब्रिगेड सेन्टर नेछुवाडीह के पास से छोटे उर्फ छोटक कहार पुत्र प्रभुनाथ (निवासी सहरसपाली, थाना कोतवाली, बलिया) को गिरफ्तार किया। 45 वर्षीय छोटे उर्फ छोटक कहार 15 वर्षों से फरार चल रहा था। वर्ष 2008 में कोतवाली बलिया क्षेत्र में हुए चर्चित सोहन सिंह हत्याकांड में वांछित छोटे उर्फ छोटक कहार का नाम वर्ष 2012 में सहतवार थाना क्षेत्र में पंजीकृत हत्या के एक मुकदमें में भी नामजद है।
इसके विरुद्ध वर्ष 2009 में गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस इसकी तलाश में काफी समय से थी। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार को नगरा थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा एवं स्वाट प्रभारी अजय यादव की संयुक्त टीम ने छोटे उर्फ छोटक कहार पुत्र प्रभुनाथ को एक तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक फर्जी आधार कार्ड प्रकाश के नाम का बरामद हुआ। इसी आधार कार्ड पर यह आन्ध्र प्रदेश में रह रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नगरा पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी स्वाट उप निरीक्षक अजय यादव, एचसी कृष्णकुमार सिंह, लवकेश पाठक, विक्रान्त कुमार, रोहित कुमार, राकेश यादव, कां. विकास सिंह, अर्जुन यादव, विनोद रघुवंशी, श्याम कुमार तथा थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्र, एचसी सन्तोष सिंह, चन्दन यादव व विवेक यादव शामिल रहे।
पूर्व से पंजीकृत अभियोग में वांछित
1.मुअस 343/08 धारा 147, 148, 149, 302, 506 भादवि थाना कोतवाली बलिया।
2.मुअस 03/09 धारा 2/3 (1) गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली बलिया।
3.मुअस 280/12 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 435, 427, 504, 506 भादवि व 7सीएलए एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सहतवार, बलिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: Ballia News Ballia News in Hindi ballia latest news in hindi sp Ballia Inamiya caught by Ballia police disclosure of Sohan Singh murder case; Vicious crook lived in Andhra Pradesh by changing his name baliya pulis ke hatthe chadha inaamiya sohan sinh hatyaakaand ka khulaasa ; naam badalakar aandhr pradesh mein rahata tha shaatir badamaash crime news ballia
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments