बलिया में आज होगा 'बिदेसिया' का दीदार, समय का रहें ध्यान
Ballia News : महान लोक कलाकार, सांस्कृतिक योद्धा, भोजपुरी के शेक्सपीयर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या एवं संकल्प संस्था के 18वें स्थापना दिवस पर सुप्रसिद्ध नाटक बिदेसिया का मंचन होगा। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा भिखारी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या पर 17 दिसम्बर को बलिया कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में सायं 4 बजे से भिखारी ठाकुर की अमर कृति बिदेसिया नाटक का मंचन किया जाएगा।
संकल्प के सचिव वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने बताया कि पिछले दिनों नाटक का मंचन ददरी मेले में प्रस्तावित था, लेकिन वहां मंचन लायक परिस्थिति नहीं बन पाई, इसलिए मेले में इसका मंचन नहीं हो सका। दर्शकों की विशेष मांग पर हम इसका मंचन 17 दिसंबर को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में कर रहे हैं।
नाट्य प्रस्तुति के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में रविन्द्र कुमार (आईएएस) जिलाधिकारी बलिया व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी केन्द्र के निदेशक प्रवीण कुमार गुंजन होंगे। आशीष त्रिवेदी ने जनपद के कला प्रेमियों को इस नाट्य प्रस्तुति को देखने के लिए आमंत्रित किया है। प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि समय से 10 मिनट पहले आकर स्थान ग्रहण कर लेंगे। कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर शुरू हो जाएगा।
Comments