बलिया के रामनारायण यादव को मिलेगा राज्य पुरस्कार, जानिएं इनका शिक्षामित्र से प्रधानाध्यापक तक का सफर और उपलब्धियां
बलिया : उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 में प्रदेश के 41 विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी गई है। इसमें हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मिड्ढा के प्रधानाध्यापक रामनारायण यादव का चयन भी राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए हुआ है। इन्हें 5 सितंबर को इस विशिष्ठ पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
वर्ष 2001 में अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय चोरकैण्ड (शिक्षा क्षेत्र : मनियर, बलिया) पर बतौर शिक्षामित्र के रूप में बेसिक शिक्षा परिषद में कदम रखने वाले रामनारायण वर्ष 2004 बीटीसी में चयन हुए और प्रावि बहागांव नई बस्ती, शिक्षा क्षेत्र मनियर में सहायक अध्यापक बनें। प्रावि उदईपुर पर प्रधानाध्यापक के रूप में प्रोन्नत होकर कार्य करने वाले रामनारायण अप्रैल 2018 से कम्पोजिर उच्च प्राथमिक विद्यालय मिड्ढ़ा पर कार्यरत है।
कर्तव्य के प्रति सदैव तत्पर रहने वाले प्रधानाध्यापक रामनारायण यादव का स्कूल उत्कृष्ठ विद्यालयों में से एक है।शिक्षण कार्य में दक्ष, परिश्रमी, कर्मठ एवं व्यवहार में आदर्श अध्यापक के रूप में ख्यातिलब्ध रामनारायण की शिक्षण कार्य के प्रति समर्पण भावना से विद्यालय का अनुशासन प्रशंसनीय है। विद्यालय का माहौल शिक्षा के प्रति समग्र समर्पण का संदेश देता है। स्वाध्याय की अद्भूत क्षमता वाले रामनारायण यादव के प्रति शिक्षकों का पूर्ण विश्वास है।
बच्चों को विषय वस्तु की जानकारी कराते समय इनकी भाषा अत्यन्त रोचक है। छात्रों की जिज्ञाशाओं का ये धैर्य पूर्वक समाधान करते है। शिक्षक द्वारा विद्यालय में प्रत्येक राष्ट्रीय पर्वो पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता रहा है। अध्यापक के प्रयास से अन्य नागरिकों द्वारा प्रतिभा सम्पन्न छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। शिक्षण के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों में भी राम नारायण यादव की अभिरूचि है। इनके निर्देशन में खेलकूद बालचर एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है।
इनकी सेवाकाल में अंकित आख्या, चरित्र पंजिका, शिक्षक डायरी, परीक्षाफल, निरीक्षण आख्या, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में योगदान, प्रशस्ति एवं अनुसंशा प्रमाण-पत्रों, सामाजिक स्थिति एवं शिक्षण कार्य उल्लेखनीय है। प्रधानाघ्यापक रामनारायण यादव का चयन राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए होने पर जनपद के शिक्षकों में खुशी की लहर है। उन्हें खूब बधाईयां मिल रही है।
रामनारायण यादव ने बताया कि, बच्चों के शिक्षण अधिगम स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न नवाचार के द्वारा शिक्षण कराते हैं। जिससे ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चे भी नवीन तकनीक से परिचित होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में पढ़ने वाले प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का जब राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन होता है, तो मिलने वाले शिक्षक को तो खुशी होती ही है। साथ में अन्य पढ़ाने वाले अध्यापक अध्यापिकाओं में भी इस तरह के पुरस्कार पाने की प्रतिस्पर्धा पैदा होती है, जिसका फायदा बच्चों को उच्च कोटि के शिक्षा ग्रहण करने में होता है।
पुरस्कार में मिलने वाली सुविधाएं
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षक सम्मान राज्य शिक्षक पुरस्कार में प्रधानाध्यापक रामनारायण यादव को प्रशस्ति पत्र के साथ 25000 रुपए तो मिलेगा ही, दो वर्ष का उनका कार्यकाल बढ़ जायेगा।
Comments