अपनी उपलब्धि पर बलिया की बेटी ने राजस्थान से लगाया भृगु बाबा और चैनराम बाबा का जयकारा

अपनी उपलब्धि पर बलिया की बेटी ने राजस्थान से लगाया भृगु बाबा और चैनराम बाबा का जयकारा

Ballia News : जीवन में आपके पास कुछ हो न हों, पर हौंसला का होना बहुत जरूरी है। यदि हौसला है तो आप कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। हौसले के साथ जिले के सहतवार नगर पंचायत की बेटी रिंकी पाठक ने एक बार फिर बलिया का सम्मान बढ़ाया है। बोली,  अफसोस ! आज पिताजी दुनियां में नहीं हैं। लेकिन उनका आशीर्वाद साथ है। वहीं भृगु बाबा और चैन राम बाबा का नाम लेकर जयकारा भी लगाया।

बता दें कि सहतवार नगर पंचायत के मूल निवासी स्व. बिहारी पाठक की बेटी रिंकी पाठक राजस्थान में रहती हैं। गुरुवार को पीएचडी डिग्री हाथ में आते ही अपने शुभ चिंतकों को कॉल कर रिंकी ने बलिया को याद की। रिंकी ने कहा कि भले ही जयपुर में हूं, लेकिन दिल बलिया में ही है। वजह कि आज जो कुछ भी हूं अपने बलिया और यहां के लोगों की वजह से ही हूं। बलिया की माटी से पहचान हुई है।

पिताजी होते तब बात कुछ और ही होती : रिंकी पाठक

यह भी पढ़े Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें

रिंकी ने कहा कि पिताजी बहुत पहले साथ छोड़ गए। आज वो होते तब वो बहुत गौरवान्वित महसूस करते, मेरी हरेक उपलब्धि पर वो सदैव सर्वाधिक खुश होते थे। बचपन से ही पढ़ाई में मेरी रुचि रही। सतीश चन्द्र महाविद्यालय से हिन्दी साहित्य में स्नात्कोत्तर की उपाधि प्राप्त करने के बाद राजस्थान चली आई। संघर्ष लगातार जारी रहा। कई प्रतिष्ठित सम्मान  एवं पुरस्कार मिले। ऐसे में U.G.C की प्रतिष्ठित नेट जे. आर.एफ परीक्षा उत्तीर्ण कर  फिर एसआरएफ में प्रोन्नत हुई। नेट जेआरएफ परीक्षा पास कर शोध की तरफ उन्मुख हुई। जन्मस्थली पूर्वांचल के बलिया में जरूर रही। लेकिन अब कर्म स्थली (राजस्थान)  हाड़ौती होने के कारण हाड़ौती के ही प्रसिद्ध वयोवृद्ध साहित्यकार तथा राजस्थान साहित्य अकादमी से कई बार पुरस्कृत ’डॉ नरेन्द्रनाथ चतुर्वेदी के कथा साहित्य में समकालीन यथार्थ’ पर अपना शोध कार्य पूरा किया।

यह भी पढ़े बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन

रिंकी ने कहा कि वर्तमान में एक समीक्षक और उभरती हुई साहित्यकार हूं। मुझे गर्व होता है कि मैं बलिया की  बेटी हूं। अपने जिले का नाम हर मंच पर बड़े गर्व से लेती हूं। अपने विचारोंत्तेजक लेखों, वक्तव्य के लिए मेरी पहचान है। देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में कई लेख, पुस्तक समीक्षाएं, कविताएं और कहानियां प्रकाशित हुई हैं। 2 किताबें प्रकाशित हैं। देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन समूह से 2 किताबें प्रकाशन को तैयार हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान