बलिया : आज सभी निकायों को मिल जाएंगे नए चेयरमैन और सभासद, 10 बजे से आने लगेंगे रूझान
बलिया। निकाय चुनाव को लेकर जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद शुरू जीत हार की चर्चाओं पर आज विराम लग जायेगा, क्योंकि मतगणना सम्पन्न होने के साथ ही नए चेयरमैन और सभासद मिल जायेंगे।
जिले की 12 निकायों में अध्यक्ष पद के 134 उम्मीदवार हैं। यहां मात्र 56.17 प्रतिशत ही मतदान हुआ है, जिसकी मतगणना आज होगी। जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी पूरी का चुका है। शनिवार यानी आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। 10 बजे से रूझान मिलने भी शुरू हो जाएंगे।
नगरपालिका बलिया, नगर पंचायत रतसड़कला और चितबड़ागांव के वोटों की गिनती मंडी समिति में होगी। नगर पंचायत मनियर, सहतवार, रेवती और बांसडीह की मतगणना बांसडीह तहसील में होगी। नगरपालिका रसड़ा व नगर पंचायत नगरा की मतगणना रसड़ा तहसील में होगी। वहीं, नगर पंचायत सिकंदरपुर, बेल्थरारोड, बैरिया की मतगणना संबंधित तहसील में होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है। सभी उम्मीदवार भी मतगणना की तैयारी में जुटे हैं।
Comments