बलिया एसपी ने पांच उप निरीक्षकों को सौंपी नई जिम्मेदारी

बलिया एसपी ने पांच उप निरीक्षकों को सौंपी नई जिम्मेदारी

Ballia News : पुलिस अधीक्षक बलिया (Superintendent of Police Ballia) एस. आनंद (S. Anand) ने पांच उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। यह बदलाव जनहित/प्रशासनिक हित में लिया गया है। एसपी ने सम्बंधितों को निर्देशित किया है कि स्थानान्तरित उप निरीक्षक तत्काल आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। 

एसपी ने उप निरीक्षक हितेश कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मंडी थाना कोतवाली की जिम्मेदारी दी है। सुखपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बसंतपुर के प्रभारी उप निरीक्षक बाक बहादुर को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी रसड़ा उत्तरी की जिम्मेदारी मिली है, जबकि शहर कोतवाली की पुलिस चौकी ओक्टेनगंज के प्रभारी उप निरीक्षक अजय त्रिपाठी को बैरिया थाने का एसएसआई बनाया गया है। वही, बैरिया थाने के एसएसआई गिरिजेश सिंह को पुलिस चौकी इंचार्ज ओक्टेनगंज बनाया गया है। उधर, मनियर थाने से उप निरीक्षक राजीव पाण्डेय को प्रभारी चौकी चॉददीयर थाना बैरिया भेजा गया है। 

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस

Post Comments

Comments