Ballia News : संगीन अपराध में युवक गिरफ्तार, आकाशीय बिजली से मरी भैंस
Ballia News : अपराध व अपराधियों के खिलाफ एसपी एस.आनंद के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रसड़ा कोतवाली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त अखिलेश कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद (निवासी जमीन बैरूकी चकरा, थाना हलधरपुर, मऊ) को धारा 376 (2) एन, 506 भादवि के तहत चालान न्यायालय कर दिया।
निरीक्षक अपराध चन्द्रभूषण पाण्डेय मय हमराह कां. बलिराम यादव व अजय कुमार तथा हेड का. संजय सिंह धारा 376 (2) एन,.506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अखिलेश कुमार की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थे। इसी बीच, मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे स्टेशन रसड़ा से अभियुक्त अखिलेश कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।
वज्रपात से मरी भैंस
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खरौनी (बांध) निवासी अशोक यादव पुत्र स्व. राजा यादव रोज की तरह बस्ती की अन्य भैंसों के साथ अपनी भैंस को चराने खीरूछपरा नंबरी दियारे में गए थे। मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे तेज बारिश के चलते भैंसों को छोड़कर चरवाहे थोड़ी दूर आबादी क्षेत्र में आकर छिप गए। थोड़ी ही देर बाद तीव्र वज्रपात की चपेट में आने से अशोक यादव की भैंस की मौत हो गयी।
Comments