बलिया : पत्रकार के युवा भतीजे की इलाज के दौरान मौत, मीडिया जगत स्तब्ध
Ballia News : वाराणसी से प्रकाशित एक दैनिक हिन्दी समाचार पत्र के लालगंज क्षेत्र के संवाददाता दयाशंकर तिवारी 'मुखिया जी' के भतीजा शैलेश तिवारी उर्फ विशाल (30) का असामयिक निधन बुधवार की सुबह दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। इसकी जानकारी होते ही परिजन सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।
इस घटना से मर्माहत प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बैरिया के अध्यक्ष शिवदयाल पांडेय मनन, संरक्षक रविंद्र सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, सुधाकर शर्मा, हरेराम यादव, धीरज सिंह, अजय सिंह मंटू, श्रीमन तिवारी, विद्याभूषण चौबे, अखिलेश पाठक, विवेक पांडे, करुणा सिंधु द्विवेदी, रमेश पांडे, रविंद्र मिश्रा, सत्येंद्र पांडे, अर्जुन शाह, नीलू पांडे, रिंकू तिवारी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति एवं यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शाक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
Comments