बलिया : धारदार हथियार लेकर पत्नी पर टूट पड़ा पति, हालत गंभीर
Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में मंगलवार की सुबह पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान पति ने पत्नी भागमनी देवी (40) को धारदार हथियार से वार कर लहुलूहान कर दिया। घटना के बाद पति मौके से भाग गया। आसपास के लोगों के सहयोग से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला की हालत चिंताजनक होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि नागपुर गांव निवासी देवेंद्र राम और उसकी पत्नी भागमनी के बीच आपस में किसी बात को लेकर कुछ दिनों विवाद चल रहा था। भागमनी सुबह में घास काटने के लिए खेत में गई हुई थी। इसकी जानकारी पति को हुई तो वह पत्नी के पास पहुंचा और उसे गाली देने लगा। फिर धारदार हथियार से पत्नी के गर्दन व अन्य जगहों पर हमला कर लहुलूहान कर दिया। ग्रामीणों की मदद से घायल भागमानी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूट गई है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments