Ballia : धरती पर कदम रखते ही नवजात बच्चे को बोरी में रखकर फेंका, फिर...
Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहटा चट्टी के पास बुधवार की सुबह बोरी में नवजात शिशु मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवाजत शिशु को पुष्पा देवी की देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शिशु को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लोहटा चट्टी के पास स्थित बगीचे में एक नवजात शिशु को बोरी के अंदर रखकर किसी ने फेंक दिया था। बुधवार की सुबह वहां से गुजर रही पुष्पा देवी को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। पुष्पा ने बोरी को खोलकर देखा तो उसमें नवजात शिशु देख घबरा गयी। बोरी में जिंदा नवजात की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी। मनियर थानाध्यक्ष मंतोष सिंह ने बताया कि लोहटा चट्टी के पास नवजात शिशु मिला था, जिसे चाइल्ड केयर सेंटर को सौंपा गया है। अस्पताल के कागजात में नवजात शिशु का नाम लक्ष्मी रखा गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments