बलिया : चार साल में भी पूरा नहीं हुआ 50 करोड़ का प्रोजेक्ट, परिवहन मंत्री ने दिये बड़ी कार्रवाई के संकेत
Ballia News : एनसीसी तिराहे से पार्क इन तक निर्माणाधीन नाला व सड़क की खराब स्थिति देख परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भड़क गए। कारण कि मानक की बात तो दूर, निर्माण के नाम पर खोदी गई सड़क ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। यहां की हकीकत देख मंत्री ने काफी नाराजगी जाहिर की। यही नहीं, मंत्री ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की बात कही।
गौरतलब है कि नाला व सड़क निर्माण के लिए करीब चार वर्ष पूर्व ही टेंडर हुआ था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसे लेकर मंत्री ने क्षोभ व्यक्त करते हुए तत्काल अधिकारियों से वार्ता की। वहीं, कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सुबह करीब आठ बजे ही मंत्री मंडी समिति के गेट के पास पहुंच गए और वहां हो रहे नाला निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछताछ की और निर्माण की स्थिति को संतोषजनक नहीं पाया।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पूरा कार्य मानक के विपरीत हो रहा है, जिससे पानी निकासी समुचित रूप से नहीं हो सकेगा। इससे आमजन की समस्या दूर नहीं होगी और लोगों को बरसात में फिर दुश्वारी झेलनी पड़ेगी। कहा कि इसमें एनसीसी तिराहे से पार्क इन तक सड़क व दोनों तरफ नाले का निर्माण होना है। इसके लिए करीब चार वर्ष पहले ही लगभग 50 करोड़ रुपये का टेंडर हो गया था, लेकिन कार्यदायी संस्था की गड़बड़ी व अधिकारियों की अनदेखी से इसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराएंगे और इसमें जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। कहा अगर कार्यदायी संस्था का दोष मिला तो उसे ब्लैक लिस्टेड करने का काम किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments