बलिया में एक और शिक्षक की मौत, सहायक अध्यापिका के पति थे हरिद्वार मिश्रा
Ballia News : रामनाथ पाठक इंटर कालेज मुरारपट्टी में तैतात शिक्षक व शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कंपोजिट विद्यालय वैना की अध्यापिका श्रीमती ममता मिश्रा के पति हरिद्वार मिश्रा अब दुनिया में नहीं रहे। अचानक ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी।
यह भी पढ़े : बलिया में सहायक अध्यापक की थमीं सांस, चहुंओर शोक की लहर
दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी हरिद्वार मिश्रा शांतप्रिय व्यक्तित्व के धनी थे। अचानक हुई उनकी मौत से हर कोई मर्माहत है। उनके निधन की सूचना मिलले ही उनकी पत्नी की तैनाती वाले विद्यालय पर बच्चों व अध्यापकों ने शोकसभा कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये।
यह भी पढ़ें : बलिया में शिक्षक पुत्र की दर्दनाक मौत से रो पड़ा हर दिल
वहीं, उनके पैतृक आवास बहुआरा प्हुंचकर शिक्षिका अंजना श्रीवास्तव, संध्या सिंह, ममता सिन्हा, सरवत अफरोज, धीरेन्द्र राय, अरमान अली, कुमार प्रशांत, प्रीतम गुप्ता, सुर्यकांत पांडे, शोभा सिंह, रसोइया व आंगनबाड़ी दुःखी परिवार को संबल प्रदान किये।
Comments