स्पोर्टिंग स्पार्क्स : मन:स्थली रेवती के क्रीड़ांगन में दिखा जोश, उत्साह और उमंग का अद्भूत संगम
Ballia News : मन:स्थली एजुकेशन सेण्टर रेवती Manasthali Education Centre Reoti) का पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्टिंग स्पार्क्स का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में चार सदनों ने प्रतिभाग किया, जिसमें टैगोर हाउस ने बाजी मारी। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तथा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट सेकेरेट्री डा. विवेक सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ मशाल जलाकर किया। साथ ही खेलों सहित किसी भी प्रतियोगिता में बच्चों को जीत और हार से सीख लेने की सलाह दी। कहा कि जीत से संयमित रहें और हार से परिश्रम और सीख लें।
विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. अरूण प्रकाश तिवारी ने कहा कि शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलों के आयोजन का होना बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय ऐसे आयोजन किया जाता रहा है। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रबंधक ने कहा मेहनत करने से हर मुश्किल आसान होती है। आपने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। डायरेक्टर सुरेश उपाध्याय ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन की सराहना की।प्रधानाचार्य चन्द्रमोहन मिश्र ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होते रहना अति आवश्यक है।
पूरे खेल उत्सव के दौरान विभिन्न खेलों जैसे कबड्डी, खो-खो, 100 मीटर रेस, रिसे रेस, पिसमिट, थरेड, हाई जम्म, बैडमिन्टा, बाली-बाल, बास्केट बाल, बैन सैक रेस, कैरम इत्यादि खेलों में बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। चार सदनों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें टैगोर हाउस ने विजेता ट्राफी हासिल किया। पटेल हाउस को उपविजेता की ट्राफी मिली। वहीं, कलाम हाउस एवं सुभाष हाउस को तीसरे एवं चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
समारोह को सकुशल संपन्न कराने में स्कूल कैप्टन आर्यन पाण्डेय, प्राची गुप्ता, स्पोर्ट्स कैप्टन नीतिश सिंह, साक्षी सिंह के साथ ही इंचार्ज प्रशांत यादव, आशा मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय एवं चंचल सिंह,हाउस कैप्टन अमित कुमार, हर्षित मौर्य, वैभव कुमार, आदित्य, निरंजन,राणा वंशिका, विकास कुमार की सक्रिय भूमिका रही। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक रंजीत तिवारी, अविनाश, कमलेश चौबे, जया पाण्डेय, राजीव पाल, बसंत पाण्डेय, सनीश गुप्ता की भूमिका खेलों को सकुशल संपन्न कराने में सराहनीय रहीं।
Comments