बलिया में ईंट से प्रहार कर अधेड़ की हत्या, मचा हड़कम्प ; पहुंची पुलिस
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी बाजार स्थित शराब दुकान के पास 'चखना' (भुजा वगैरह) बेचने वाले एक व्यक्ति की हत्या मनबढ़ शराबी ने ईंट से मारकर कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शनमोड में आ गई। जांच-पड़ताल जारी है।
बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में अधेड़ की हत्या। बड़ी बाजार स्थित शराब दुकान के पास भुजा वगैरह बेचने वाले छोटेलाल गुप्त (50) पुत्र हीरालाल गुप्त की ईंट से मारकर हत्या। हत्या से मचा हड़कम्प। खरौनी गांव निवासी है मृतक छोटेलाल। #BalliaPolice #ballia #ballianews #बलिया pic.twitter.com/WyDGSzcDwc
— Purvanchal 24 (@24_purvanchal) November 11, 2023
बताया जा रहा है कि बड़ी बाजार स्थित शराब दुकान के पास बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी छोटेलाल गुप्त (50) पुत्र हीरालाल गुप्त भुजा वगैरह बेचकर परिवार की परवरिश करता था। वह शनिवार की सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा, जहां सब कुछ ठीक था। दोपहर करीब 12 बजे एक मनबढ़ शराबी छोटेलाल से किसी बात पर उलझ गया और ईंट से प्रहार कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल छोटेलाल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस बावत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी बांसडीह एसएन वैश्य ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।
विजय कुमार गुप्ता
Comments