बलिया में 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
Ballia News : दुबहड़ थाना पुलिस द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगे एक चार पहिया वाहन से 35 पेटी में 1680 पाउच फ्रूटी पैक 8 पीएम प्रत्येक पैक 180 एमएल 302.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख रूपये बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी धर दबोचा। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
दुबहड़ थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना दुबहड़ क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र सेतु से एक संदिग्ध पिकअप को रोकवाया। जांच के दौरान वाहन पर लगा नंबर प्लेट फर्जी निकला। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान वाहन से 35 पेटी में कुल 1680 पाउच फ्रूटी पैक 8 पीएम प्रत्येक पैक 180 एमएल कुल 302.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने तस्कर ओमप्रकाश पाण्डेय पुत्र रमाशंकर पाण्डेय (निवासी शंकरपुर थाना बांसडीह रोड) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।
Comments