Ballia News : ट्राली बैग में किशोरी की लाश मिलने से मचा हड़कम्प, टुकड़ों में बंटी थी डेड बॉडी ; जांच में जुटी पुलिस

Ballia News : ट्राली बैग में किशोरी की लाश मिलने से मचा हड़कम्प, टुकड़ों में बंटी थी डेड बॉडी ; जांच में जुटी पुलिस

मझौवां, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजहवा बाबा स्थान दयाछपरा से 200 मीटर पश्चिम-दक्षिण खेत में पड़े लाल रंग के ट्राली बैग में (नर कंकाल) सड़ी-गली और टुकड़ों में बंटी एक डेड बॉडी मिलने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान और एसएचओ धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने ट्राली बैग समेत डेड बॉडी को कब्जे में लिया। 
 
बताया जा रहा है कि खेत में लावारिश हालत में ट्राली बैग देख लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्राली बैग खुलवाया तो अंदर का नजारा खौफनाक था। कई टुकड़ों में सड़ी गली एक लाश ट्राली बैग में पड़ी थी, जिसमें से काफी दुर्गंध आ रही थी। लाश की दशा इतनी खराब हो चुकी थी कि पहचान को कौन कहें, लिंग भी पता नहीं चल पाया। हालांकि लोग चर्चाओं में किसी.किशोरी की लाश की आशंका कर रहे थे।
 
मौके से पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे किशोरी की शिनाख्त हो सकें। लाश किसकी है ? यहां कैसे पहुंची ? इस तरह के तमाम अनसुलझे सवालों के बीच पुलिस ने डेड बॉडी को अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है।
 
एसपी एस आनंद ने कहा कि मौके का निरीक्षण किया गया है। बैग में सिर्फ कंकाल बचा है। इससे स्पष्ट नहीं हो रहा है कि शव पुरुष या महिला का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी स्पष्ट होगा। शव करीब-करीब 15 दिन पुराना लग रहा है। जिले के साथ ही तटवर्ती बिहार क्षेत्र में भी मिसिंग को लेकर जांच की जा रही है। एसपी ने आशंका जताते हुए कहा कि बैरिया बिहार के सटा हुआ इलाका है। इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि किसी ने वहां हत्या की हो, इसके बाद शव को कई दिनों तक रखने के बाद यहां फेंक दिया हो। आसपास के कई इलाकों में लोगों को सूचना दी गई है।
 
हरेराम यादव
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक