यूपी में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित

यूपी में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित

लखनऊ। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी शिक्षण संस्थाएं व सरकारी कार्यालय समेत अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मदिरा आदि की दुकानें भी बंद रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने आगामी पर्व त्योहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में गुरुवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अफसरों, पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम ने कहा कि 22 को प्राण प्रतिष्ठा, 24 जनवरी को यूपी दिवस, 26 को गणतंत्र दिवस समारोह है। कानून-व्यवस्था की दृष्टि से आने वाला समय संवेदनशील है। पुख्ता इंतजाम करने होंगे।

यूपी में 14 जनवरी से प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा विपुल आस्था, आह्लाद और आनंद का ऐतिहासिक अवसर है। 14 जनवरी से स्वच्छता का प्रदेशव्यापी अभियान चलेगा और हर गांव-शहर में साफ-सफाई होगी।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

अयोध्या जाने वाली सड़कों पर ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने अयोध्या की ओर जाने वाले सभी मार्गों को ग्रीन कॉरिडोर बनाने और इन पर कहीं भी अतिक्रमण न होने का कड़ा निर्देश भी दिया है। उन्होंने गुरुवार रात प्राण प्रतिष्ठा समारोह, मकर संक्रांति, माघ मेला और गणतंत्र दिवस पर किए जा रहे प्रबंधों व कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस अभियान से शिक्षकों, विद्यार्थियों, मंगल दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्देश दिया। कहा कि हर देव मंदिर, चिकित्सालय, विद्यालय, सड़क-गली की साफ-सफाई हो। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए जागरुकता भी बढ़ाई जाए।

यह भी पढ़े Green Field Expressway : अंडरपास के लिए DM-SDM, मंत्री और राज्यसभा सांसद से मिले किसान, देखें Video

छत्तीसगढ़ में भी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर छत्तीसगढ़ में भी 22 जनवरी को सभी शासकीय और गैरशासकीय स्कूल, कालेजों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह घोषणा की है। इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने छुट्टी घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र भेजा था। वहीं, दूसरी ओर सामाजिक और कर्मचारी संगठनों ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग की थी।

Post Comments

Comments

Latest News

छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर... छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 December Ka Rashifal : 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
11 और 13 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन
11 दिसम्बर को बदले रूट से जायेगी बलिया से चलने वाली यह ट्रेन