महिला शिक्षामित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप
Kanpur News : महिला शिक्षामित्र की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान संदिग्ध हालात में हो गई। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। आरोप है कि आईसीयू में भर्ती बेटी से मिलने नहीं दिया गया। डॉक्टर से सिर्फ आश्वासन देते रहे कि सुधार हो रहा, लेकिन मौत हो गई।
कानपुर देहात के रायपुर निवासी देवी प्रसाद विश्वकर्मा ने अपनी शिक्षामित्र बेटी सुनीता का विवाह 2013 में मूलरूप से पुखरायां (वर्तमान में बर्रा विश्वबैंक) निवासी अंबिका प्रसाद के बेटे पवन से किया था। दोनों से कोई संतान नहीं हुई। चचेरी बहन नेहा का आरोप है कि बच्चा न होने पर ससुरालीजन ताना मारते थे।
23 अक्तूबर को शाम चार बजे पवन ने फोन कर चाचा को सूचना दी कि सुनीता ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया है, वो अस्पताल में भर्ती है। वे लोग साकेत नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। वहां बताया गया कि दरवाजा तोड़ कर सुनीता को निकाला है। चार दिन पहले सुनीता को चकेरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया पर पुलिस को सूचना नहीं दी।
Comments