अपराधियों में होगा पुलिस का भय, जनता को मिलेगा न्याय ; जाने जाम पर क्या बोले बलिया SP
On
बलिया। नवागत SP विपिन ताडा ने कहा कि अपराध रोकने के साथ ही महिलाओं और कमजोर वर्ग को न्याय दिलाना, उनकी पहली प्राथमिकता है। प्रयास है कि थानास्तर पर ही आम जनता को न्याय मिले। इसके लिए थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। अपराधियों में पुलिस का भय होगा।इससे इतर शहर और कस्बों में यातायात की बिगड़ी व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी खास कोशिश है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में नवागत SP ने कहा, कोशिश है कि जनता को अपने काम के लिए थाने या पुलिस आफिस का चक्कर न काटना पड़े। पुलिस निस्तारण होने वाले मामले पर त्वरित कार्यवाही करेगी।अपराधियों और माफियाओं से संपर्क रखने वाले पुलिस जवानों की विभाग में जरूरत नहीं है। पुलिस कार्य में जनप्रतिनिधियों की दखल के सवाल पर SP ने कहा, वे जननेता है। मामला सही होगा तो पुलिस निश्चित ही निस्तारण करेगी और कोई गड़बड़ी होगी तो उन्हें अवगत करा दिया जाएगा। कहा कि शराब और पशु तस्करी पर पूरी तरह से रोक होगी। शिकायत पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
15 Dec 2024 18:49:02
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
Comments