बलिया : भाजपा में पिछड़े वर्ग के नेताओं को लेकर पूर्व मंत्री ने दिया बयान
On
बलिया। भाजपा की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि भाजपा में पिछड़े वर्ग के नेताओं की हालत गुलामों जैसी है। उन्होंने भाजपा से गठबंधन से इंकार करते हुए कहा है कि वह भाजपा के किसी नेता के सम्पर्क में नहीं हैं।
पूर्व मंत्री ने भाजपा से गठबंधन से स्पष्ट इंकार किया। स्पष्ट किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यदि उन्हें न्यौता देते हैं तो भी वह उनसे नहीं मुलाकात करेंगे। जानकारी दी कि भाजपा के किसी नेता के वह सम्पर्क में नहीं हैं और अब तक भाजपा के किसी नेता ने उनसे संपर्क भी नही किया है। दावा किया कि भाजपा में पिछड़े वर्ग के नेताओं की हालत गुलामों जैसी है। कहा कि भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य को सामने रखकर उत्तर प्रदेश विधानसभा का पिछला चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री नही बनाया। इसके साथ ही कहा कि योगी सरकार में मौर्य की न सिर्फ उपेक्षा की गई है, बल्कि उत्तर प्रदेश राज्य सचिवालय से उनका नेमप्लेट भी उखाड़ कर फेंक दिया गया। उन्होंने एक सवाल के जबाब में जानकारी दी है कि वह भागीदारी संकल्प मोर्चा को मजबूत बनाने की कवायद में जुटे हैं। कहा कि सपा के पूर्व नेता शिवपाल यादव व भीम आर्मी नेता चन्द्रशेखर रावण आने वाले समय में मोर्चा का हिस्सा होंगे। उन्होंने बताया कि एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी बहुत जल्द लखनऊ आयेंगे तथा इसके बाद मोर्चा को सशक्त बनाने की रणनीति तैयार की जायेगी। उन्होंने एक सवाल के जबाब में बताया कि उनके भाजपा को शिकस्त देने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस से हाथ मिलाने की घोषणा के बाद अब तक इन दलों के किसी नेता ने गठबंधन को लेकर उनसे कोई सम्पर्क अथवा बातचीत नही किया है। पूर्व मंत्री राजभर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए भाजपा को भारतीय झूठ पार्टी करार दिया है। उन्होंने पिछडे वर्ग व दलित वर्ग के नेताओं को भाजपा से सचेत करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में भाजपा इस वर्ग को पुनः झुनझुना थमाकर इनका वोट लेने की तैयारी कर रहीं है। उन्होंने भाजपा पर पिछड़े वर्ग को धोखा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आगामी चुनाव में पिछड़ो को धोखा देने की मंशा सफल नहीं होगी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments