बलिया : सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण कर CDO ने कही ये बात

बलिया : सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण कर CDO ने कही ये बात


बलिया। मनियर ब्लाक की ग्राम पंचायत जिगिरसण्ड में मनरेगा कंवर्जेंस के तहत निर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण सीडीओ डॉक्टर विपिन जैन व जिला पंचायतराज अधिकारी शशिकांत पांडेय ने किया। मानक के अनुरूप बनाये गए बेहतरीन सामुदायिक शौचालय की मुक्त कंठ से तारीफ करते हुए सीडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना को साकार करने वाली पूरी टीम को बधाई  दी।


कहा कि इस शौचालय को देखकर ही ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव समेत पूरी टीम की मेहनत का अंदाज लगाया जा सकता है। इससे अन्य ग्राम प्राधनों को सीख लेनी चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों से सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने व इसे साफ सुथरा रखने की अपील की। कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव के लोग खुले में शौच न करें। शौचालय का उपयोग करें, ताकि स्वच्छता कायम रहे। इसके लिए सरकार गरीबों को शौचालय निर्माण को अनुदान भी दे रही है। फिर भी जो ग्रामीण इससे वंचित हैं, उन सबके लिये सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं, डीपीआरओ शशिकांत पांडेय ने प्रधान, सचिव समेत अन्य लोगों की तारीफ करते हुए उनकी कर्मठता की तारीफ की। कहा कि गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए हर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि गांवों में किन्हीं कारणों से शौचालय निर्माण से वंचित रहे लोग खुले में शौच जाने को मजबूर न हों। उक्त शौचालय की एक-एक ईंट निर्माण में  लगी टीम के मनोयोग को बयां कर रही है। इस बेहतर कार्य के लिए सबको साधुवाद दिया। इस मौके पर बीडीओ रमेश कुमार यादव, अवर अभियंता अरुण कुमार मौर्य, सचिव शशांक राय ग्राम प्रधान अरुण कुमार वर्मा समेत काफी लोग मौजूद थे।

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान