बलिया : फेफना के ग्रामीणों ने केशव को सौंपी कमान

बलिया : फेफना के ग्रामीणों ने केशव को सौंपी कमान


बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकास खंड गड़वार की ग्राम पंचायत फेफना से केशव प्रसाद गुप्ता ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए है। इन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी राजेश कुमार गुप्ता को 107 मतो से पराजित किया। केशव प्रसाद गुप्ता को कुल 1043 मत प्राप्त हुआ। केशव प्रसाद गुप्ता की जीत से गांव में जश्न का माहौल हैं।

Post Comments

Comments