बलिया : एसडीएम ने लिया ड्रेजिंग कार्य की प्रगति का जायजा, दिये यह निर्देश
On
बैरिया, बलिया। उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने मंगलवार को घाघरा और गंगा में आने वाली सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत ड्रेज़िंग के कार्य की प्रगति का जायजा लिया। बारिश के बीच पूरे राजस्व महकमे के साथ उपजिलाधिकारी एनएच 31 के ठीक विपरीत, गंगा नदी के उस पार स्थित तहसील बैरिया के राजस्व ग्राम पांडेयपुर पहुँचे, जहां पर ड्रेज़िंग की कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी एवं अधिकारीगण से बातचीत कर प्रगति की जानकारी ली।
साथ ही कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ किसानों से वार्ता के दौरान उपजिलाधिकारी बैरिया द्वारा अपील की गई कि समाजहित को स्वहित से ऊपर रखें, ताकि ड्रेज़िंग के कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण हो सके। इससे कुछ गांवों के साथ एनएच 31 को संभावित कटान से बचाया जा सकता है।
मौक़े पर उपस्थित किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। इस मौक़े पर कटान से प्रतिवर्ष पीड़ित गंगा नदी के किनारे बसे ग्रामों के निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी बैरिया के समक्ष ये माँग रखी कि ड्रेज़िंग के इस कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। ताकि भविष्य में होने वाली जन-धन हानि को न्यूनतम किया जा सके।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments