बलिया नगर विधान सभा के इस गांव में वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय को खूब मिला समर्थन
On
बलिया। 361 नगर विधानसभा बलिया के वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय का जनसंपर्क व जनसंवाद कार्यक्रम शनिवार को पूरे शबाब पर रहा। 2022 में अखिलेश सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध अनिल राय संवरूबान्ध में जैसे ही पहुंचे 'जय अखिलेश जय समाजवाद, 22 में बाइसिकल व आपका नेता आपके द्वार' इत्यादि नारा गूंज उठा। इस बीच, ग्रामवासियों का आशीर्वाद लेते हुए वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय ने जन-जन से सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।
जनसंपर्क व जनसंवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू जी, ग्राम प्रधान मोहन छपरा मनीष पाण्डेय, ग्राम प्रधान मनोज ठाकुर, अजीत यादव, शेख जी, प्रकाश यादव, गौतम सिंह, वरिष्ठ समाजवादी नेता श्यामनारायण यादव, सुनील यादवजी, बद्री यादव, छोटू यादव BDC, नईमूल हक पूर्व BDC, धन जी चौरसिया पूर्व BDC, कैश खान, दिनेश पांडेय, भोला दुबे, पूर्व अध्यक्ष सच कॉलेज आशुतोष पाण्डेय, भारत यादव मास्टर साहब, लल्लन पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, भोला गोंड, राकेश यादव BDC, रवींदर पाण्डेय, नसीम शेख, मुन्ना यादव, अरशद अंसारी, नमी पासवान, दया चौधरी, अक्षयलाल वर्मा, जयराम ठाकुर, हरेंद्र यादव एवं सम्मानित ग्रामवासी रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments